आजमगढ़, नवम्बर 5 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। देव दीपावली के अवसर पर बुधवार शाम तमसा नदी के घाट आकर्षक रोशनी से नहा उठे। दीपों का आभा से घाट जगमगा उठे। लोगों ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। शहर के गौरीशंकर घाट, कदम घाट और सिधारी घाट को दीयों की रोशनी से जगमग किया गया। इस दौरान मां गंगा की आरती की गई। दीपों की आभा से घाट जगमग हो उठे। लोगों ने घरों में भी दीये जलाए। इसके साथ ही जमकर आतिशबाजी की गई। शहर के गौरीशंकर घाट पर एक साथ हज़ारों दीप रोशन हुए तो ऐसा लगा मानो नदी घाट रोशनी से नहा उठे। वहीं कदम घाट, सिधारी घाट पर आयोजन हुआ। वहीं दुर्वासा धाम पर तमसा-मंजूषा के संगम पर भी देव दीपावली की छटा बिखरी। ग्रामीण अंचल में तालाबों, कुओं के साथ नदी घाटों के किनारे दीपक जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर फूलपुर क्षेत्र के दुर्वासा धाम, रानी की सर...