गंगापार, नवम्बर 5 -- देव दीपावली पर क्षेत्र के विभिन्न गंगाघाटों पर श्रद्धालुओं का स्नान दान के लिए तांता लगा रहा। सुबह से सिरसा, पकरी सेवार, परानीपुर, देवहटा सहित विभिन्न गंगाघाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। गंगा स्नान कर मां गंगा की आरती व दीपदान किया। किसी प्रकार की अनहोनी घटना न हो इसे देखते हुए कोतवाल मेजा दीनदयाल सिंह, चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय गंगाघाट पर गोताखोरों के साथ भ्रमण करते रहे। उधर छतवा गॉव की प्रधान कंचन मिश्रा ने गॉव व पास-पड़ोस के विभिन्न गॉवों की धार्मिक महिलाओं को अपने साथ संगम तट तक गईं। सैकड़ों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने त्रिवेणी में स्नान कर पुण्य लाभ कमाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...