नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- देव दीपावली जिसे 'देवताओं की दीपावली' कहा जाता है, हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। यह पर्व दीपों, श्रद्धा और भव्य गंगा आरती के अद्भुत संगम का प्रतीक है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन देवता स्वयं गंगा के घाटों पर उतरकर दीप प्रज्वलित करते हैं और धरती को स्वर्ग जैसा रूप देते हैं। पूरे भारत में इस दिन भक्ति, दीपों और आरती की अद्भुत छटा देखने को मिलती है, लेकिन कुछ शहर ऐसे हैं जहां इसकी भव्यता का कोई मुकाबला नहीं। बनारस (वाराणसी) से लेकर अयोध्या तक के पवित्र घाट और मंदिर लाखों दीपों से जगमगाते हैं। अगर आप आध्यात्मिकता, संस्कृति और भक्ति का साक्षात अनुभव करना चाहते हैं तो देव दीपावली का पर्व आपके लिए खास है। आइए जानते हैं भारत के 5 ऐसे पवित्र शहरों के बारे में- 1. वाराणसी (Uttar Pradesh)- देव दीपावली का सबसे भव्...