फिरोजाबाद, नवम्बर 4 -- फिरोजाबाद, देव दीपावली पर बुधवार को चंद्रवाड़ यमुना घाट दीपकों की झिलमिलाहट से जगमग होगा। इसको लेकर प्रशासन ने तैयारी कर ली है। मंगलवार को डीएम ने घाट का निरीक्षण कर बैरिकेडिंग, नाव, नाविक, लाइट और एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की आपदा स्थितियों से निपटा जा सके। डीएम रमेश रंजन ने देव दीपावली पर यमुना घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ आती है। इसलिए घाट पर बैरिकेडिंग के साथ ही नाव और नाविक की व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही बैरिकेडिंग के ऊपर जाल अवश्य लगा होना चाहिए। घाटों पर लाइटिंग, एंबुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे किसी प्रकार की आपदा स्थितियों से निपटा जा सके। यहां पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। घाट पर पब्लिक एड्रे...