चंदौली, नवम्बर 4 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। देव दीपावली पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाने और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए मंगलवार को एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर ने अधीनस्थों के साथ पड़ाव चौराहे पर पहुंचे। वहां यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वाराणसी पुलिस प्रशासन और चंदौली पुलिस प्रशासन के साथ चौराहे से पैदल भ्रमण करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति के पास पहुंचे। जहां वाहनों की पार्किंग, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के बारे में जानकारी ली। एडिशनल एसपी ने कहा कि देव दीपावली पर गंगा घाट पर काफी भीड़ होती है। जिसको देखते हुए सुबह 11 बजे से रुट डायवर्जन प्लान लागू हो जाएगा। पड़ाव से वाराणसी की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को सुजाबाद चौकी से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। वाराणसी की तरफ जाने वाले सभी वाहनों क...