अररिया, नवम्बर 7 -- शहर के त्रिशुलिया घाट पर दीपोत्सव को लेकर शहर वासियों की उमड़ी भीड़ दुर्गा वाहिनी और मोहिनी देवी के बहनों की ओर से बनाए गए रंगोली आकर्षण का रहा केन्द्र अररिया, निज प्रतिनिधि शहर के त्रिशुलिया घाट पर विगत वर्षों की भांति इस बार भी महाआरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर पांच हजार दीप जलाकर उत्सव मनाया गया। सत्य सेवा संगठन की ओर से आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। महा आरती को लेकर बनारस से पांच पुरोहित को बुलाया गया और उनके द्वारा बनारस के तर्ज पर महा आरती की गई। दुर्गा वाहिनी और मोहिनी देवी के बहनों के द्वारा आकर्षक रंगोली बनाया गया जो आकर्षण का केन्द्र बना रहा। सत्या सेवा संगठन के अध्यक्ष ने किया ओर बताया कि आनेवाले दिनों में भी हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।पौराणिक कथा के अनुसार, ...