चंदौली, नवम्बर 4 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। देवदीपावली आज है। इसे लेकर बलुआघाट स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट से लेकर पीडीडीयू नगर के सरोवरों, चकिया में मां काली मंदिर पोखरे पर असंख्य दीप जलाए जाएंगे। बलुआ में जेटी पर मंच बनाया गया है। इसे लेकर आयोजक मंगलवार को देर रात तक तैयारी को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुटे रहे। साफ-सफाई से लेकर मंच तैयार करने में कर्मचारी लगे रहे। बलुआ में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय मुख्य अतिथि होंगे। पीडीडीयू नगर के मानसरोवर घाट और दामोदारदास पोखरे पर भी दीप जलाएं जाएंगे। श्री श्री सूर्य देव मंदिर छठ पूजा कमेटी मानसरोवर तालाब के सदस्य डीएम और एसपी से मिलकर आमंत्रित किया। मंदिर मानसरोवर तालाब के संस्थापक कृष्ण गुप्ता ने बताया कि तालाब किनारे शाम 6:15 बजे 11000 दीप जलाए जाएंगे। इस दौरान पवन शर्मा, अनिल ...