वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 5 -- देवों की अगवानी को काशी एक बार फिर तैयार है। बुधवार को गोधूलि बेला के बाद देवालय, घाट, कुंड और तालाब 25 लाख दीपों की रोशनी से जगमग होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह नमो घाट से देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। काशी के इस विश्वविख्यात उत्सव की थीम इस वर्ष 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'जाति-पंथ अनेक, हम सनातनी एक' रखी गई है। यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था के साथ सनातन संस्कृति की जीवंत अभिव्यक्ति भी है।शहर के अंदर ट्रैफिक रोक, बैरियर और डायवर्जन प्लान - सूजाबाद पुलिस चौकी से वाहन राजघाट नहीं आ सकेंगे, इन्हें रामनगर भेजा जाएगा। - भदऊं चुंगी तिराहे से भैसासुर घाट की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। - लाट भैरव चौकी/कज्जाकपुरा ओवरब्रिज के नीचे लाट भैरव चौकी कज्जाकपुरा ओवरब्रिज की ओर से कोई वाहन भदऊं...