कुशीनगर, नवम्बर 5 -- कुशीनगर। देव दीपावली के अवसर पर नई दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के तत्वावधान में बुधवार को छोटी गंडक नदी स्थित सोहसा-दुबौली घाट पर भव्य दीपदान एवं भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया होगा। मंच या घाट पर किसी व्यक्ति विशेष को नहीं, बल्कि गंगा मैया और भगवान शंकर की आराधना मुख्य होगा। जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और नागरिक सभी समान भाव से दीपदान के इस पुण्य पर्व में सहभागी बनेंगे। कार्यक्रम में सांसद, पूर्व सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। संध्या बेला में सामूहिक दीपदान, भजन संध्या एवं सोहसा मोक्षधाम निर्माण के लिए सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा। संस्था के सचिव डॉ. हरिओम मिश्र एवं कार्यक्रम संयोजक सत्यजीत सिंह ने बताया कि गंगा मैया की गोद में यह आयोजन केवल आस्था का नहीं, सेवा का भी प्रतीक है। संस्था...