मथुरा, नवम्बर 4 -- देव दीपावली पर बुधवार को यमुनाके 25 घाट दीप मालाओं से झिलमिलाएंगे। देव दीपावली महोत्सव समिति द्वारा काशी की तर्ज पर होने वाले दीपदान की तैयारियों पूर्ण कर ली हैं। यमुना के घाटों पर विद्युतीय प्रकाश से झिलमिलाया जाएगा। घाटों की विशेष साफ-सफाई करते हुए दीपकों को तैयार किया गया है। इस दिव्य दीपदान में अपनी सहभागिता के लिए हर कोई उत्सुक नजर आ रहा है। सायरन के साथ एक साथ स्वत: स्फूर्त की तरह दीप जलाए जाएंगे। देव दीपावली महोत्सव समिति की मंगलवार को प्रयाग घाट स्थित सरस्वती भवन पर वरिष्ठ हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 25 घाटों पर दीपदान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में बताया गया कि प्रत्येक घाट की जिम्मेदारी अलग टीम को दी गयी है। जिनको जिम्मेदारी दी गई है वे समय पर उपलब्ध रहें। ...