जौनपुर, नवम्बर 4 -- जौनपुर, संवाददाता। मां शीतला चौकियां धाम कुण्ड कार्यसमिति ट्रस्ट की ओर से चार और पांच नवम्बर को देव दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव में 51 हजार दीपों की रोशनी से शीतला धाम जगमग होगा। महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। मन्दिर समेत पवित्र कुण्ड की सीढ़ियों की साफ़ सफ़ाई, प्रकाश व्यवस्था की जा रही है। मंदिर परिसर को आकर्षक झालर और रंग बिरंगी लाइट से सजाया जा रहा है। चार नवम्बर मंगलवार को अभिनेता राजपाल यादव का आगमन होगा। मंदिर स्थित तालाब तथा परिसर में 51 हजार दीये जलाये जायेंगे। महोत्सव में सांसद और गायक मनोज तिवारी, अभिनेता राजपाल यादव, जम्मू कश्मीर से आचार्य विश्वात्मानन्द तथा रामचंद्र दास का आगमन हो रहा है। गायन और भव्य झांकी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। महंत विनय त्रिपाठी ने बताया कि चार...