मऊ, नवम्बर 1 -- मऊ, संवाददाता। आगामी पांच नवम्बर को श्री शीतला धाम में देव दिवाली पर्व को दिव्य और भव्य बनाने के लिए मंदिर परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को बैठक हुई। समिति के अध्यक्ष संजय वर्मा ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी। समिति के महामंत्री डा.रामगोपाल ने बताया कि मेले की पूरी तैयारी सभी सदस्यों तथा भक्तों द्वारा की जा रही है। देव दिवाली पर 11000 दीपों की दीप माला सजाई जाएगी। पूरे परिसर की सफाई नगर पालिका परिषद कराई जा रही है। मेले के मुख्य आकर्षण बालिकाओं द्वारा रंगोली और आतिशबाजी, मां गंगा की आरती रहेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उमाशंकर चौरसिया, एसपी अग्रवाल तथा अतुल विश्वकर्मा को सौंपा गया। सहयोग राशि के लिए राम अवध सिंह, दिनेश बरनवाल, सौरभ मद्धेशिया, आनंद गुप्ता और अरविंद बरनवाल को...