विकासनगर, अप्रैल 17 -- पर्यटन विलेज कोटी कनासर में देव डोलियों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं देव डोलियों के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। बौठा महासू देवता मन्दिर हनोल, बाशिक महासू देवता मन्दिर मैन्दरथ, पवासी महासू देवता मन्दिर ठडियार, चालदा महासू देवता मन्दिर दसऊ देवताओं डोलियों को कोटी कनासर के पूरचन्द राणा ने अपने नए होटल बनाने के शुभारंभ पर बुलाया था। कोटी कनासर पहुंचने पर देव डोलियों के दर्शनों को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर देव माली मुन्ना बिजलवाण, सरदार सिंह, रमेश कुढियाल, जयपाल राणा, जगत सिंह राणा, प्रताप सिंह, पूरचन्द, फतेह सिंह, नदाण आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...