आरा, नवम्बर 13 -- -पुलिस की जांच में बकरी के पैसे के विवाद में हुई थी दोनों पक्षों में मारपीट -घर पर पार्टी का झंडा लगाने को लेकर मारपीट से पुलिस का इनकार आरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भोजपुर के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के देव चंदा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। एक पक्ष के देव चंदा गांव गांव सुनील कुमार के बयान पर आठ, जबकि दूसरे पक्ष के पप्पू कुमार के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस की ओर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार एक पक्ष के पप्पू कुमार सहित दो, जबकि दूसरे दूसरे पक्ष के सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है। एसपी राज की ओर से प्रेस बयान जारी कर गिरफ्तारी की जानकारी दी गई। पुलिस की ओर से घर...