औरंगाबाद, मार्च 3 -- देव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन में सोमवार को आग लगने से सामान एवं दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। घटना सोमवार की शाम की है। अगलगी के बाद यहां हड़कंप मच गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ विकास रंजन ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक पुराना भवन है जिसमें पुराने उपकरण व कागजात रखे गए थे। स्टोर के रूप में उक्त भवन का उपयोग किया जाता है। भवन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू थी जिसके चलते औरंगाबाद से फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी आई तब जाकर आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। भवन में रखे सामान एवं कागजात जलकर नष्ट हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त भवन में ट...