औरंगाबाद, जून 3 -- औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देव का औचक निरीक्षण किया। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेना था। निरीक्षण में ओपीडी, प्रसव कक्ष, दवा भंडार, प्रयोगशाला, पंजीकरण कक्ष, हीट वेव वार्ड और साफ-सफाई की जांच की गई। डीएम ने पंजीकरण और अभिलेखों को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया। मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थिति और ओपीडी के समयबद्ध संचालन पर जोर दिया। गर्मी को देखते हुए हीट वेव वार्ड की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दवा व सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर प्रतिबद्ध है। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने नागरिकों से समस्याएं प्...