औरंगाबाद, जुलाई 16 -- देव प्रखंड के उप प्रमुख उमा सिंह के कार्यालय में मंगलवार को एक सांप के घुसने से हड़कंप मच गया। कार्यालय में सांप देखकर कर्मचारी भयभीत हो गए। उप प्रमुख ने बताया कि कार्यालय की खिड़की और दरवाजा क्षतिग्रस्त होने के कारण सांप अंदर आ गया। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जीव-जंतुओं का निकलना आम है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कार्यालय रखरखाव के लिए आवंटित धनराशि का दुरुपयोग हुआ, जिसके कारण खिड़की-दरवाजे की मरम्मत नहीं हो सकी। प्रखंड प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार्यालय की मरम्मत के लिए तत्काल कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...