मेरठ, नवम्बर 2 -- अपने भाई, रिश्तेदार और यार की शादी में शामिल लोगों के चेहरे खुशी से दमक रहे थे। शनिवार को देवउठान एकादशी पर शहर से देहात तक करीब एक हजार से अधिक जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। लोग डीजे, शहनाई और बैंड के साथ ढोल की थाप पर शादियों में जमकर थिरके। शाम के समय बैंडबाजों की धुन पर लाइटों से शहर जगामगा उठा। बैंडबाजा, डेकोरेशन एवं शहर के गेस्ट हाउस में बुकिंग फुल थी। महंगाई के कारण शादी समारोह पर खर्च बढ़ा, जबकि बाजार में खरीदारी ने व्यापारियों के चेहरे खिला दिए। देवउठान एकादशी पर शहर में खूब शहनाई बजीं। बैंडबाजे पर बाराती जमकर नाचे। देवउठान एकादशी के साथ मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो गई। इस बार नवंबर और दिसंबर में शादी के कई शुभ मुहूर्त हैं, हालांकि दिसंबर के अंत में कुछ समय के लिए मांगलिक कार्य रुकेंगे। शनिवार को जबरदस्त सहालग के ...