पूर्णिया, नवम्बर 1 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर शनिवार को देव उठान एकादशी का पर्व मनाया जाएगा। इसके साथ ही चार महीने तक चले चातुर्मास का समापन होगा और शुभ कार्यों पर लगी रोक हट जाएगी। विवाह, सगाई, गृह प्रवेश और अन्य मांगलिक कार्यों के शुभ मुहूर्त अब इसी दिन से शुरू होंगे। स्थानीय मंदिरों में भगवान विष्णु के जागरण और तुलसी-शालिग्राम विवाह की तैयारी चल रही है। श्रद्धालु घर-घर आंगन में तुलसी चौरा को सजा रहे हैं और पारंपरिक ढंग से भगवान विष्णु को जगाने की रस्में निभाने की तैयारी में हैं। पंडित शिवानंद पांडे ने बताया कि इस दिन भगवान विष्णु योगनिद्रा से जागते हैं, जिससे सृष्टि में शुभता का संचार होता है। तुलसी और शालिग्राम का विवाह करने से कन्यादान के समान पुण्य प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि इस व्रत का पालन ...