गाजीपुर, अप्रैल 3 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के दक्षिण-पूर्वी छोर पर स्थित देवढ़ी गांव में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों और ठेकेदार के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसमें प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह, रुद्रेश सिंह, भाजपा युवा नेता अमित सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सुनील सिंह, धर्मदेव मल्लाह, रामदीन्ह ने विरोध दर्ज कराया। स्थिति तनावपूर्ण हो गई और कुछ ग्रामीण आक्रोशित होकर हाथापाई पर उतर आए। मामले को बिगड़ते देख कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित किया। प्रशासन की मध्यस्थता के बाद नया भूमि निरीक्षण कर दुकान को देवढ़ी गांव से डेढ़ से दो किलोमीटर उत्तर दिशा में मुख्य सड़क पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया। एसडीएम अभिषेक...