नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- टीवी की गोपी बहू से पॉपुलर देवोलीना भट्टाचार्जी का एक बड़ा सपना पूरा हो गया है। उन्होंने अपने पति शाहनवाज शेख और बेटे जॉय के साथ अपने ड्रीम घर में एंट्री ली है। देवोलीना ने घर से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और फैंस के साथ यह गुड न्यूज शेयर की है। देवोलीना ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें वह अपने घर में एंट्री लेते दिख रही हैं। एक में वह अपने बेटे, पति और डॉग के साथ नजर आ रही हैं। एक फोटो में वह हवन करती दिख रही हैं। एक में उन्होंने किचन की झलक दिखाई है।कुछ सपने समय लेते हैं फोटोज शेयर कर देवोलीना ने लिखा, 'कुछ सपने समय लेते हैं, उन्हें ताकत चाहिए और एक विश्वास। आज हम अपने ड्रीम घर में खड़े हैं। मैं हर इमोशन को महसूस कर पा रही हूं। इस जर्नी, इस सीख और आशीर्वाद के लिए मैं शुक्रगुजार हूं।' View this post on In...