छपरा, नवम्बर 1 -- पहलेजाधाम में लगा है संतों का जमावड़ा सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर में देवोत्थान पर शनिवार को यहां के गंगा-गंडक नदियों के विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर हरिहर नाथ मंदिर समेत विभिन्न मठ- मंदिरों में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना की। जगह-जगह भजन-कीर्तन के अलावा चारो ओर हर-हर बम-बम के उदघोष से पूरा वातावरण गूंज रहा है। मौसम खराब रहने और बारिस होने के बाद भी गंडक नदी के कालीघाट,पुल घाट,गजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम घाट, सवाइच घाट,आनंदपुर घाट आदि पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की अहले सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी थी। हरिहर नाथ मंदिर में तो जलाभिषेक करने वालों का दोपहर बाद तक तांता लगा रहा। हरिहर नाथ मंदिर, काली मंदिर,हनुमान मंदिर,राधे-कृष्ण मंदिर,गौड़ी-शंकर मंदिर, गजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम, नर्मदेश्वरनाथ मंदिर आदि को आकर्षक ढ़ंग स...