मधुबनी, नवम्बर 1 -- मधेपुर, निज संवाददाता। देवोत्थान एकादशी पर्व शनिवार को मधेपुर एवं लखनौर प्रखंड सहित जिले में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं तथा पुरुषों ने उपवास रखा। संध्याकाल महिलाओं ने आंगन में अष्टदल अरिपन बनाया। इन अरिपनों पर पीढ़ी रखकर उसे अरवा चावल के पीसे हुए पवित्र पिठाड़ से सुसज्जित किया गया। साथ ही घर के आंगन में भगवान के चरणों की आकृति बनाया गया। यह विश्वास किया जाता है कि भगवान इसी रास्ते आएंगे। इसके बाद लोगों ने भगवान विष्णु सहित अन्य देवी-देवताओं की पूजा श्रद्धापूर्वक करते हुए आस्था अर्पित की। ऐसी मान्यतायें हैं कि देवोत्थान एकादशी के दिन भगवान विष्णु का जागरण होता है। शाम में व्रती महिलाओं ने आस-पड़ोस के आंगन में जाकर बनाये गये अरिपन को देखा। इस पुनीत मौके पर लोगों ने घर के प्रवेश द्वारों को रंग-बिरंगे रोशनी स...