फिरोजाबाद, नवम्बर 1 -- फिरोजाबाद। देव उठने के साथ ही जनपदभर में शादी समारोहों का सिलसिला शुरू हो गया। शनिवार को शाम ढलते ही चारों ओर शहनाइयों के स्वर गूंजने लगे। शहर से लेकर गांव तक विवाह समारोह की धूम मची रही। शहर में जगह-जगह सामूहिक विवाह समारोह के अलावा मैरिज होमों में दोपहर से ही विवाह को लेकर चहल-पहल शुरू हो गई जो देर रात तक लगातार जारी रही। जगह-जगह शहनाइयों के बीच वर-वधू ने वरमाला के साथ सात फेरे लेते हुए गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। शादियों को लेकर युवाओं में उत्साह देखते ही बन रहा था। देर शाम से लेकर मध्य रात के बाद तक शहनाइयों के स्वर गुंजायमान होते देखे गए। सामूहिक विवाह समारोह को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा अपनी तैयारी कई दिन पहले से शुरू कर दीं। शनिवार को लव कुश कल्याण समिति द्वारा देवोत्थान पर गरीब कन्याओं का एक सामूहिक विवाह...