आगरा, नवम्बर 3 -- तीर्थ नगरी में रविवार को देवोत्थान एकादशी पर श्रद्धालुओं ने पंचकोसीय परिक्रमा लगाई। परिक्रमा से पूर्व श्रद्धालुओ हरिपदी गंगा में स्नान किया। 51 किलो दूध से मां गंगा का अभिषेक किया। भगवान श्रीवराह की आरती उतारी। गंगा मैया एवं श्रीवराह भगवान की जय-जयकार से वातावरण भक्तिमय बना रहा। परिक्रमा का आरंभ सुबह 8 बजे सूकर क्षेत्र समाज सेवा समिति के संयोजक एवं ब्राह्मण कल्याण सभा के संस्थापक अध्यक्ष शरद कुमार पांडेय के नेतृत्व में किया गया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने 51 किलो दूध से मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर भगवान वराह मंदिर में श्री हरि की आरती एवं पूजन कर परंपरागत मार्ग से परिक्रमा प्रारंभ की। परिक्रमा संकीर्तन के साथ सूर्यकुंड, दूधेश्वर महादेव, साध्वी रत्नावली समाधि स्थल, बटुक भैरव मंदिर, जयदेवी पीठ, सीताराम मंदिर, तुलसीदास...