संभल, नवम्बर 3 -- संभल। जनपद में रविवार का दिन देवोत्थान एकादशी के अवसर पर खुशियों की रौनक लेकर आया। चार महीने के चातुर्मास बाद भगवान विष्णु के शयन से जागने के साथ ही शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त शुरू हुए। ऐसे में गांव से लेकर शहर तक शहनाइयों की गूंज और बैंड-बाजों की थाप ने वातावरण को उल्लासमय बना दिया। शहर में स्थित डीके रिसोर्ट, प्रेम शंकर वाटिका, विक्रम पैलेस, चंदौसी रोड के मैरिज हॉल और बहजोई व गुन्नौर के विवाह स्थल रातभर बारातियों और मेहमानों की भीड़ से गुलजार रहे। रोशनी से सजे पंडालों में बैंड-बाजे, नाच-गाने और आतिशबाजी ने माहौल को पूरी तरह शादीमय बना दिया। शहर के विवाह स्थलों के बाहर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रही। कहीं भी जाम की स्थिति नहीं बनी और न ही रूट डायवर्जन की जरूरत पड़ी। देर रात तक विव...