मुजफ्फर नगर, नवम्बर 1 -- कार्तिक शुक्ल एकादशी को देव जागरण का पर्व मनाया गया। इस दिन श्रीहरि भगवान विष्णु अपनी चार महीने की योगनिद्रा से जाग जाते हैं। देव उठनी एकादशी से मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन प्रारम्भ हो जाते हैं। रविवार से जनपद में शहनाइयों की गूंज सुनाई देने लगेगी। देव उठनी एकादशी तिथि को देवउठनी ग्यारस या देव प्रबोधिनी एकादशी भी कहते हैं। चार महीने से मांगलिक कार्यों पर लगे विराम देवउठनी एकादशी से शुरू हो जाते हैं। शनिवार को देवउठनी एकादशी पर भक्तजनों ने प्रात: स्नानादि से निवृत्त होकर पूजा स्थल को साफ कर भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा के लिए द्राक्ष, ईख, अनार, केला, सिंघाड़ा, लड्डू, बाताशे, मूली आदि ऋतुफल एवं नवीन धान्य इत्यादि से भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की। शहर में अनेक स्थानों व मंदिरों में पूजा आदि के कार्यक्रम आयोजित किए ग...