मुजफ्फरपुर, नवम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूतापट्टी श्री श्याम मंदिर में शनिवार को देवोत्थान एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया गया। बाबा श्याम का मनमोहक शृंगार किया गया। सुबह में श्री श्याम महिला मंडल ने अखंड पाठ किया। इसका नेतृत्व राधा देवी बंका कर रही थीं। मंदिर कमेटी के मीडिया प्रभारी नवीन चाचान ने बताया कि रात 8.30 बजे से श्री श्याम मंदिर परिवार के सदस्यों ने भजन कीर्तन से कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान बाबा श्याम को छप्पन भोग लगाया गया और मध्य रात केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। उसके बाद कोलकता के भजन गायक अमोल शुभम, पराशर और इंदौर की भजन गायिका शर्मा सिस्टर्स ने अपनी प्रस्तुति दी। झूमो नाचो थाल बजाओ, आयो श्याम जन्मदिन आज आदि भजनों की प्रस्तुति से झूमने को मजबूर कर दिया। पूरे मंदिर प्रांगण का वातावरण ऐ...