आरा, नवम्बर 1 -- -श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई आरा/बड़हरा/शाहपुर। निज प्रतिनिधि शहर समेत जिले भर में भगवान विष्णु के तुलसी को शिरोधार्य करने के प्रतीक पर्व देवोत्थान एकादशी पर शनिवार को भक्ति की बयार बही। घर-घर तुलसी विवाह के विधान की धूम मची। बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने एकादशी का व्रत रखकर दान-पुण्य किया। कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाने वाली देवोत्थान एकादशी को हरि प्रबोधिनी एकादशी अथवा कार्तिकी भी कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु ने तुलसी को पत्नी रूप में स्वीकार किया था। यही वजह है कि सनातनी परंपरा में प्रत्येक वर्ष इस दिन तुलसी-शालीग्राम विवाह का आयोजन किया जाता है। घर-घर महिलाएं तुलसी विवाह करती हैं। जिले में शनिवार को महिला श्रद्धालुओं ने धूमधाम से तुलसी विवाह किया। विधि विधान के साथ भ...