चंदौली, नवम्बर 2 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन परिसर स्थित हनुमान मंदिर में बीते शनिवार शाम प्रभु विष्णु जी के चार मास शयन के बाद उठने पर भगवान विष्णु, बजरंग बली एवं खाटू श्याम बाबा अवतरण दिवस के अवसर पर भजन की गंगा बहीं। कलाकारों ने देर रात भक्ति गीत सुनाकर माहौली भक्तिमय बनाये रखा। वही भजन की प्रस्तुति पर उपस्थित श्रोता झुमते रहे। भजनों की प्रस्तुति में सर्वप्रथम जितेन्द्र चंचल तथा आनन्द गुप्ता ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद छांगुर जायसवाल ने हे दुःख भंजन मारुति नंदन,अगले कलाकार के रूप में हम्मीर शाह ने हे बजरंगबली तेरा दरस जो हम पाए, हे रामभक्त तेरे चरणों से लिपट जाएं, जितेन्द्र चंचल ने कब आओगे कब आओगे, लक्ष्मण प्राण चली जायेगी तब आओगे। पचरा गायक अशोक सिद्धार्थ ने हनुमान जी से विनती करते हुए कहा कि मुझे...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.