बुलंदशहर, नवम्बर 1 -- देवोत्थान एकादशी पर जिले में खूब शहनाई बजीं और शुभ कार्य हुए। भगवान शालिग्राम व माता तुलसी के विवाह में चाक की रस्म निभाई गई। देवोत्थान पर देव जाग गए हैं और लोगों ने मंगल कार्य कर स्वागत किया। भगवान शालिग्राम व देवी तुलसी के विवाह की रस्म रविवार को जगह-जगह निभाई जाएंगी। जिले में अब शादियों का दौर शुरू हो गया है। लोगों ने कई माह पहले से तैयारियों को पूरा करना शुरू कर दिया है। दिन व रात में मंडपों में खूब शादियां हुईं। नवविवाहित जोड़ों ने पूरे रीति रिवाज के साथ सात फेरे लिए। बताया गया कि देवोत्थान एकादशी की तिथि शनिवार को सुबह नौ बजे से प्रारंभ होकर रविवार सुबह साढ़े सात बजे तक रहेगी। ऐसे में घरों में दो दिन तक शुभ कार्य होंगे और परिणय सूत्र में भी जोड़े बधेंगे। जिले में पहले दिन 300 से अधिक शादियां हुई और सड़कों पर लो...