चंदौली, नवम्बर 1 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद । देवोत्थान एकादशी पर शनिवार को जिलेभर के गंगा घाटों पर आस्थावानों का हुजूम उमड़ा। भोर से ही श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाई। इस दौरान काफी भीड़ रही। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रमुख गंगा घाटों पर चक्रमण करती रही। जिले के बलुआघाट स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर जिले के अलावा पड़ोसी जनपदों और बिहार से लोग पहुंचे। जहां पश्चिम वाहिनी के तट पर गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। शनिवार की भोर से ही घाट पर स्नान करने वाले जुटने लगे। सुबह दस बजे तक काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर गंगा में स्नान ध्यान कर दान पुण्य किया। इस दौरान गंगा सेवा समिति के सदस्य और पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से चक्रमण करती रही। लोगों ने गंगा में स्नान के बाद गन्ना चढ़ाया और खेतों भी दीप जलाकर गन्ना का पूजन किया। वही...