गाज़ियाबाद, नवम्बर 2 -- देवोत्थान एकादशी पर रविवार को शहर में 600 से अधिक शादियां हुईं। इसके कारण कपड़े, गहने, फूल और फलों की खरीदारी सबसे अधिक हुई। कारोबारी बताते हैं कि शादियों के सीजन में बिक्री अच्छी होती है। जनपद में रविवार को छोटे-बड़े सभी फार्म हाउस, बैंक्वेट हाल, सामुदायिक केंद्रों में शादियां हुई। पंडित अभिषेक कौशिक बताते हैं कि देवोत्थान एकादशी पर अबूझ साया होता है। इस कारण इस दिन सबसे अधिक शादियां होती हैं। पंडित शिव कुमार बताते हैं कि देवोत्थान एकादशी पर यानी रविवार को गाजियाबाद में 600 से अधिक शादियां हुई है। इस दिन शादी का महत्व होता है। गाजियाबाद में इतनी तादात में शादियां होने के कारण व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। शादी के बाजार से जुड़े व्यापारी बताते हैं कि शादियों का सीजन शुरू होने से अच्छा कारोबारी होने की उम्मी...