साहिबगंज, अक्टूबर 31 -- साहिबगंज। देवोत्थान एकादशी के बाद बीते करीब चार महीने से बंद सोरे मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। कार्तिक शुक्ल एकादशी पर एक नवंबर शनिवार को श्री हरि विष्णु चार माह बाद योग निंद्रा से जागृत होंगे। भगवान विष्णु के निद्रा से जागृत होने के बाद मांगलिक कार्य आरंभ होगा। 16 नवंबर रविवार को सूर्य के तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में आने से शादी-ब्याह का दौर शुरू हो जाएगा। शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त चातुर्मास की समाप्ति के बाद 18 नवंबर से आरंभ होगा। छह दिसंबर के बाद शादी-ब्याह पर विराम लग जाएगा। पुरोहित पंकज पांडेय ने पंचांगों के हवाले से बताया कि मिथिला पंचांग के अनुसार 10 और बनारसी पंचांग के अनुसार 13 मुहूर्त है। बनारसी पंचांग के अनुसार नवंबर में नौ तथा दिसंबर में चार वैवाहिक लग्न है। मिथिला पचांग के अनुसार नवंबर में सात...