भागलपुर, नवम्बर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। देवोत्थान एकादशी को लेकर शनिवार शाम को घर-घर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाएगी। भगवान विष्णु आषाढ़ शुक्ल एकादशी तिथि को भगवान विष्णु शयन में चले गए थे। चार महीने के चतुर्मास अवधि में शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य पर विराम लग गया था। ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि भगवान विष्णु देवोत्थान एकादशी एक नवंबर शनिवार को जागेंगे। देवोत्थान एकादशी के बाद सभी तरह के मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवोत्थान एकादशी पर्व बड़ी श्रद्धा-भक्ति से हर साल मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में काशी व मिथिला पंचांग के अनुसार शादी-विवाह के मात्र 14 दिन शुभ हैं। नवंबर महीने में 21, 22, 23, 25, 26,28, 29 और 30 है। जबकि दिसंबर महीने में 4, 5, 9, 10, ...