बेगुसराय, अक्टूबर 31 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। देवोत्थान एकादशी का हिंदू समाज में खास महत्व है। इस दिन देवता जागृत होते हैं और चातुर्मास का समापन होकर शुभ मुहूर्त आरंभ हो जाता है। इस साल देवोत्थान एकादशी एक नवंबर को है और उसके अगले दिन तुलसी विवाह होगा। एकादशी को एक अबूझ मुहूर्त माना जाता है और इस दिन शादी-विवाह और सभी तरह के मांगलिक कार्य आरंभ हो जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवोत्थान एकादशी के दिन से सृष्टि के संचालक भगवान विष्णु और समस्त देवता चार महीने की योग निद्रा से जागते हैं और अपना-अपना कार्यभार ग्रहण कर लेते हैं। देवताओं के जागने के बाद ही सभी शुभ कार्य किए जाते हैं। गढ़पुरा देवोत्थान एकादशी की तिथि और शुभ मुहूर्त गढ़पुरा निवासी पंडित प्रकाश मिश्र ने बताया कि देवोत्थान एकादशी की तिथि का आरंभ एक नवंबर को सुबह में 04: 13 ...