रांची, अक्टूबर 31 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची में शनिवार को देवोत्थान एकादशी या हरि प्रबोधिनी एकादशी मनाई जाएगी। हरिशयन एकादशी से योगनिंद्रा में लीन भगवान विष्णु को श्रद्धालु अनुष्ठान करके जगाएंगे। इसके साथ ही चार माह से रुके हुए सभी मांगलिक कार्य आरंभ हो जाएंगे। इस बार तुलसी विवाह भी शाम को प्रदोषकाल में होगा। आचार्यों के अनुसार तुलसी विवाह दो नंवबर को भी किया जा सकता है। आचार्य रामदेव पांडेय ने बताया कि काशी पंचांग के अनुसार देवोत्थान एकादशी एक नवंबर को है। पारण दो नवंबर को सूर्योदय के बाद होगा। तुलसी विवाह एकादशी से पूर्णिमा तक कभी भी की जा सकती है। तिरुपति मंदिर में गूंजेगी भक्ति की रसधारा तिरुपति मंदिर श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष की हरिप्रबोधिनी एकादशी व्रत मनायी जाएगी। इस अवसर पर यहां भक्तों की ...