मुजफ्फरपुर, नवम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। देवोत्थान एकादशी शनिवार को मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस तिथि के बाद शादी-विवाह आदि शुभ कार्य प्रारम्भ होने लगते हैं। पंडित प्रभात मिश्र ने बताया कि शनिवार की रात भगवान विष्णु का सर्वतोभद्र मंडल वेदी पर विराज किया जाएगा। इसके बाद गणेश, अम्बिका, वरुण देवता सहित नवग्रहों की पूजा की जाएगी। भगवान की आरती व पुष्पांजलि के बाद तुलसी विवाह मनाया जाएगा। आज व्रती पूरे दिन करेंगे उपवास देवोत्थान एकादशी करने वाले व्रतियों ने शुक्रवार को नहाय-खाय किया। शनिवार को वे पूरे दिन उपवास पर रहेंगे। पंडित प्रभात मिश्र ने बताया कि इस दिन भगवान विष्णु शयन निंद्रा तोड़ते हैं और सभी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम का शुभारंभ हो जाता है। बाबा गरीबनाथ मंदिर, साहू पोखर फलहारी बाबा मठ सहित अन्य मठ मंदिरों में पूजा ...