नवादा, नवम्बर 2 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। समस्त पापों से मुक्ति व मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला देवोत्थान एकादशी व्रत श्रद्धालुओं ने शनिवार को किया। देव प्रबोधिनी या देव उठावनी एकादशी के नाम से भी जाने जाने वाले देवोत्थान एकादशी पर श्रद्धालुओं ने विधि पूर्वक पूजन कर सर्वकल्याण की कामना की। इसी के साथ चातुर्मास का समापन भी हो गया। सनातन धर्म में सभी एकादशियों में सर्वोत्तम देवोत्थान एकादशी पर भगवान विष्णु का शयन काल समाप्त हो जाने के साथ ही विवाह आदि शुभ और मांगलिक कार्यों का आरंभ हो जाएगा। देवोत्थान एकादशी पर भगवान विष्णु के जागरण के साथ ही विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे सभी शुभ कार्य पुन: शुरू हो जाएंगे। शुभ मुहूर्त में श्रद्धालुओं ने किया पूजन देव जागरण या उत्थान होने के कारण देवोत्थान एकादशी पर श्रद्धालुओं ने शुभ मुहूर्त में पूजन...