अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। एक नवंबर को देवोत्थान एकादशी है। इसी के साथ मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। इसी के साथ सहालग भी शुरु हो जाएंगे। लोगों ने इसके लिए पहले से बैंड-बाजों, मैरिज होम, गेस्ट हाउस को बुक करना शुरु कर दिया है। जो जितनी जल्दी जा रहा है, उसे उतना लाभ मिल रहा है। थोड़ी भी देरी करने पर बुकिंग फुल हो रही है। कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को देवोत्थान एकादशी कहा जाता है। चार महीने की योगनिद्रा के बाद इसी दिन से जगत के पालनहार भगवान विष्णु सृष्टि का कार्यभार संभालते हैं और सभी मांगलिक एवं शुभ कार्यों का शुभारंभ होता है। इसी के साथ सहालग भी शुरु होते हैं। देवठान से पहले ही बैंड, बाजा, मैरिजहोम, होटल, गेस्ट हाउस की बुकिंग फुल हो गई। देवोत्थान पर अबूध मुहूर्त में शादियां होंगी। इस दिन तुल...