सीतापुर, नवम्बर 1 -- सीतापुर, संवाददाता। श्रद्धा और भक्ति संग भगवान विष्णु को समर्पित देवोत्थानी एकादशी का पर्व और मां तुलसी का विवाहोत्सव शनिवार को जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। गन्ना और सिंघाड़े को अर्पित कर धूप दीप नैवेद्य चढ़ाकर भगवान की पूजा अर्चना की गई। इसी के साथ मांगलिक कार्य (विवाह आदि) प्रारंभ हो ग‌ए‌ है। श्रद्धालु सुबह तड़के उठकर स्नान कर भगवान विष्णु की पूजा आराधना की। श्रद्धालुओं ने भगवान को गन्ना और सिंघाड़े के साथ खील मिठाई आदि समर्पित कर धूप दीप नैवेद्य चढ़ाकर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। देव उठवनी एकादशी पर्व पर गन्ने की पूजा के साथ ही चार मास के पश्चात कार्तिक शुक्ल एकादशी को भगवान विष्णु का जागरण हुआ। इस दिन को भगवान के जागने का महोत्सव मनाया गया। जहां देवालयों में विधि-विधान से पूजन हुआ। वहीं, घरों में भी लोग...