मुरादाबाद, अगस्त 14 -- बिलारी, संवाददाता। नगर के राजा बाग कॉलोनी स्थित सभासद देवेश शर्मा के कार्यालय पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में नगर के प्रमुख व्यापारियों के साथ-साथ बिजनौर सहित आसपास के अन्य जिलों से आए गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री (महिला सभा) मोनिका यादव तथा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती यादव ने मंच से व्यापारी एकता और संगठन की मजबूती पर अपने विचार रखते हुए कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन को मजबूत और सक्रिय रहना आवश्यक है। गुरुवार को जिला स्तरीय संगठन के चुनाव की प्रक्रिया भी संपन्न कराई। नगर के सभासद एवं सामाजिक कार्यकर्ता देवेश शर्मा एडवोकेट को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुना गया। व...