लखनऊ, नवम्बर 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सचिवालय प्रशासन ने सोमवार को पदोन्नति पाने वाले पांच संयुक्त सचिवों को तैनाती दे दी है। देवेश मिश्र को कार्मिक से नगर विकास विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। विजय कुमार मिश्रा को राजनैतिक पेंशन से सचिवालय प्रशासन, सूर्य प्रकाश मिश्र को कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में ही बनाए रखा गया है। सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव को माध्यमिक से आयुष और रजनीकांत पांडेय को समाज कल्याण से उद्यान विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...