देवघर, दिसम्बर 2 -- देवघर,प्रतिनिधि एसपी सौरभ ने मंगलवार को जिले के विभिन्न थानों और अंचलों में छह पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सभी को तीन दिनों के भीतर नवपदस्थापित स्थानों पर योगदान देने और कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है। इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद को साइबर थाना प्रभारी से हटाकर पुलिस केंद्र देवघर भेजा गया है। वहीं इंस्पेक्टर देवेश कुमार भगत को मधुपुर अंचल पुलिस निरीक्षक से हटाकर साइबर थाना प्रभारी की कमान दी गयी है। इंसपेक्टर राउतू होनहांगा को पुलिस केंद्र से मधुपुर अंचल पुलिस निरीक्षक के पद पर भेजा गया। इंस्पेक्टर राकेश कुमार रवि को पुलिस केंद्र से साइबर थाना पदस्थापित किया गया है। एसआई शिव नारायण कामत को पुलिस केंद्र से साइबर थाना भेजा गया। साईबर थाना में कार्यरत एसआई कृष्ण दत्त झा सारवां अंचल में पुलिस निरीक्षक के रूप मे...