गोरखपुर, जून 13 -- गोरखपुर। महानगर भाजपा के मिर्जापुर मंडल में सेंदुली-बेंदुली स्थित एक लॉन में मंडल अध्यक्ष मुकेश चौधरी की अध्यक्षता में महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि हम सबने एक समर्पित कार्यकर्ता, मिलनसार व्यक्तित्व और कर्मनिष्ठ नेता को खो दिया है। उनका जीवन सेवा, संघर्ष और संगठन को समर्पित रहा। उन्होंने सदैव पार्टी के सिद्धांतों को आत्मसात कर कार्य किया और सभी के सुख-दुख में सहभागी बने। इस दौरान पार्षद विनोद पासवान, देवेंद्र धर दूबे, रमेश निषाद, अमितेश्वर पाण्डेय, सचिंद्र पांडेय, नवीन उपाध्याय, प्रमोद गुप्ता, सतीश यादव, प्रखर पाण्डेय, सुमन मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...