दरभंगा, मई 1 -- दरभंगा के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी देवेन भारती के बुधवार को मुम्बई के पुलिस कमिश्नर बनने से पूरे मिथिला के लोगों का सर फख्र से ऊंचा हो गया है।देवेन भारती के मुंबई के पुलिस कमिश्नर बनाए जाने पर दरभंगा में रहने वाले उनके परिजन और उनके परिवार को जानने वाले लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। परिवार से जुड़े लोगों को वो दिन याद आ गए जब अपने स्कूल के दिनों में देवेन और उनके भाई मृणाल अपने पिता के स्कूटर पर बैठ शहर में घूमा करते थे। दरभंगा चित्रगुप्त सभा से उनके पिता और मां जुड़ी थीं। सभा के कई वरिष्ठ सदस्यों ने बताया कि देवेन भी अपने माता-पिता के साथ वहां आया करते थे। देश की आर्थिक राजधानी में पुलिस कमिश्नर के पद पर पहुंचकर उन्होंने केवल अपने परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे दरभंगा का नाम रोशन किया है।शहर के जाने माने चिकित्सक डॉ. राज...