गंगापार, नवम्बर 19 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई शंकरगढ का चुनाव नारीबारी में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष, मंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद पर एक एक नामांकन पत्र दाखिल होने से तीनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय तथा रिचा मिश्रा ने अध्यक्ष पद पर देवेन्द्र सिंह को निर्वाचित घोषित किया। मंत्री पद पर धर्मेंद्र शर्मा तथा कोषाध्यक्ष पद पर शशि मिश्रा निर्वाचित घोषित की गई। जिलाध्यक्ष शंकर चन्द्र ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर अरविंद मिश्र, अब्दुल कुद्दूस खा, सुशील शुक्ल, अभयराज सिंह, गुन्जन सिंह, महेन्द्र सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...