चक्रधरपुर, अक्टूबर 12 -- गोइलकेरा।14 अक्टूबर को गोइलकेरा हाट मैदान में जल, जंगल और जमीन आंदोलन के अगुवा शहीद देवेंद्र माझी के श्रद्धांजलि सभा की तैयारी जोरों पर है। हाट मैदान में स्टेज के अलावा विशाल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। श्रद्धांजलि सभा में हजारों की संख्या में देवेंद्र माझी के अनुवायी और झामुमो समर्थकों के जुटने का अनुमान है। सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कैबिनेट मंत्री और कोल्हान के विधायक भाग लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सांसद जोबा माझी पिछले एक सप्ताह से सक्रिय है। रविवार को सांसद ने मनोहरपुर के हाजरा प्रांगण एवं गोइलकेरा हाट मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस दौरान सांसद ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। साथ ही गोइलकेरा में सांसद ने थाना प्रभारी विक्रांत मुंडा और...