रांची, मार्च 7 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। जेएलकेएम केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने सैकड़ों ग्रामीण के साथ गुरुवार की रात थाना पहुंचे। उन्होंने अपने ऊपर जानलेवा हमले की शिकायत दर्ज कराई। देवेंद्र ने बताया कि वे ग्रामीणों बैठक में श्यामनगर गांव से पहुंचे थे। उसी दौरान बालू घाट का निरीक्षण करने के लिए घाटस्थल पर गए, जहां पर कुछ अज्ञात लोगों ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट की। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से श्यामनगर गांव के पास स्वर्णरेखा नदी घाट बालू का डंप किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। साथ ही कार्य स्थल पर कोई कार्य तालिका बोर्ड भी नहीं लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...