देवरिया, जून 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कक्ष में हुई। इस दौरान देवेंद्र मणि त्रिपाठी को पुनः निर्विरोध संगठन का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा दो अन्य पदाधिकारियों का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जिसमें वीरेंद्र मिश्र को मंत्री व हनुमान तिवारी को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों के चयन का अधिकार निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया। जिलाध्यक्ष त्रिपाठी ने कहा कि शीघ्र ही स्मारिका का प्रकाशन होना चाहिए। रामनिवास पांडे ने कहा कि कोरोना कल में पेंशनर्स व कर्मचारियों का 18 माह डीए रोक दिया गया है उसका भुगतान किया जाए। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में जो छूट मिलता था उसे दिया जाए। केदार प्रसाद न...